Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत समर्थक विधायकों और वरिष्‍ठ नेताओं के साथ आज दोपहर राजभवन पहुंचे और तुरन्‍त विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की। उन्‍होंने राज्‍यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की।

राज्‍यपाल ने विधायकों से कहा कि उन्‍हें राज्‍य में मौजूदा स्थिति में मद्देनज़र कानूनी राय लेनी है। राज्‍यपाल के आश्‍वासन के बाद भी कांग्रेस विधायक, निर्दलीय विधायक और सरकार का समर्थन कर रहे विधायक राजभवन में मौजूद हैं।

राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यदि राज्‍यपाल विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दें तो बहुमत सिद्ध किया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि वे राज्‍यपाल के पत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

उसके बाद अगली कार्रवाई का फैसला किया जायेगा। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी में भी इस मुद्दे पर ठोस रूख अपना लिया है। वरिष्‍ठ भाजपा नेताओं ने आज शाम जयपुर में संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित किया।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य के संवैधानिक प्रमुख पर अनावश्‍यक दबाव डाला जा रहा है जो अनुचित है। विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस विधायकों ने आज सभी तरह की मर्यादायें तार-तार कर दी।

उन्‍होंने कहा कि सत्र बुलाने का अधिकार राज्‍यपाल के पास है, इसलिये उन पर अनावश्‍यक दबाव डालना गलत है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्‍य में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है।

Click to listen highlighted text!