Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दो दिन के दौरे पर चार राज्यों में जाएंगे। वे छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में करीब पचास हजार करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।  

कल पहले दिन प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के रायपुर में करीब 6400 करोड़ रुपये की लागत की राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजना सहित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे कल ही उत्‍तर प्रदेश में गोरखपुर से दो वंदे भारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।  

अगले दिन प्रधानमंत्री तेलंगाना में राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं सहित वारंगल में करीब 6100 करोड़ रुपये की ढांचागत विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बाद में वे राजस्थान के बीकानेर में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी तीस बिस्तरों वाले एक नये कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे। 

Click to listen highlighted text!