Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

इंद्र वशिष्ठ

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नक्सली उग्रवाद को जबरदस्त झटका देते हुए बीस करोड़ रुपए जब्त किए हैं.एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि यह रकम संतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके अनेक साझीदारों के बैंक खातों में थी. गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) के तहत जब्त किए गए कुल बीस करोड़ पैंसठ लाख बीस हज़ार रुपए 152 बैंक खातों में थे.झारखंड के लातेहार जिले में 23 नवंबर 2019 को पुलिस की गाड़ी पर रवींद्र गंझू के नेतृत्व में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था. नक्सली चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर उनके हथियार लूट लिए गए. 


एनआईए ने तफ्तीश में पाया कि संतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक पार्टनर मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह का सीपीआई माओवादी कैडर के प्रमुख लोगों के साथ  गठजोड़ है. मृत्युंजय कुमार सीपीआई माओवादी के क्षेत्रीय समिति के सदस्य रवींद्र गंझू को माओवादी गतिविधियों के लिए लगातार धन देता था. हमले से एक दिन पहले भी मृत्युंजय कुमार सिंह ने दो लाख रुपए रवींद्र गंझू को दिए थे. मृत्युंजय को एनआईए ने फरवरी 2021 में गिरफ्तार किया था.एनआईए ने उपरोक्त बैंक खातों को साल 2021 में फ्रीज करवा दिया था.अदालत ने खातों से रोक हटवाने की कंपनी की याचिका खारिज कर दी .

Click to listen highlighted text!