नई दिल्ली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि रुपये की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार एक डॉलर की कीमत 86.4 रुपये हो गई है। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। इतिहास में पहली बार एक डॉलर की कीमत 86.4 रुपये हो गई है।”
उन्होंने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में जब एक डॉलर की कीमत 58-59 रुपये थी, तब नरेन्द्र मोदी जी रुपये की कीमत को सरकार की आबरू से जोड़ते थे। वह कहते थे, “मुझे सब मालूम है। किसी देश की करेंसी ऐसे गिर नहीं सकती…।” कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया, “आज वह खुद प्रधानमंत्री हैं और रुपये की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। उन्हें देश की जनता को जवाब देना चाहिए।”
बता दें कि, शनिवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 34 पैसे गिरकर 86.20 के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया। यह गिरावट कई आर्थिक दबावों का परिणाम है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर की मजबूती, जो मुख्यतः डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई वाली नई अमेरिकी सरकार की संभावित व्यापारिक नीतियों की वजह से है, रुपये की कमजोरी का प्रमुख कारण बनी। रुपये की इस गिरावट का असर आम जनता पर भी पड़ेगा, क्योंकि आयातित वस्तुएं, खासकर पेट्रोलियम उत्पाद, महंगे हो सकते हैं। इसके अलावा, विदेश में पढ़ाई या यात्रा करने वालों की लागत में भी वृद्धि होगी।https://www.facebook.com/v2.5/plugins/share_button.php?app_id=404077526394492&channel=https%3A%2F%2Fstaticxx.facebook.com%2Fx%2Fconnect%2Fxd_arbiter%2F%3Fversion%3D46%23cb%3Df7e4d3a49b941a6a6%26domain%3Djanaadesh.in%26is_canvas%3Dfalse%26origin%3Dhttps%253A%252F%252Fjanaadesh.in%252Ff3c7541f7990b0306%26relation%3Dparent.parent&container_width=0&href=https%3A%2F%2Fjanaadesh.in%2Findex.php%2F2016-01-05-17-37-09%2F78244-2025-01-11-14-08-34&layout=button_count&locale=en_US&sdk=joey&size=small&type=box_count