Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

@WHO

WEB DESK

इस्राइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार सहायता सामग्री लेकर ट्रक गजा में दाखिल हुए हैं। इन ट्रकों ने रफा सीमा पर मिस्र से गजा में प्रवेश किया।

संघर्ष के दौरान यह क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे गजा में आवश्यक राहत सहायता पहुंचाने में देरी हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि वह गजा के अस्पतालों को चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मिस्र और फलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी के साथ काम कर रहा है। राहत सामग्री ले जाने वाले काफिले का एक ट्रक ताबूतों से भरा हुआ है। अन्य ट्रकों में दवाइयां और राहत सामग्री है।

इस्राइल ने मिस्र से रफा सीमा के रास्‍ते गजा में भोजन, पानी और दवा ले जाने वाले लगभग 20 ट्रकों को अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि तत्काल आवश्यक सहायता पहुंचाने के लिए कम से कम 100 ट्रक राहत सामग्री की आवश्यकता है। इससे पहले, हमास ने इसरायल के साथ दो हफ्ते से जारी संघर्ष के दौरान पहली बार कुछ बंधकों को रिहा कर दिया।

उधर, इस्राइल ने हमास के पास दो सौ दस बंधको की पुष्टि की है। शुक्रवार को हमास ने दो अमरीकी बंधको को रिहा कर दिया था।

हमास के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले दो हफ्तो के दौरान इस्राइली हमलें में चार हजार तीन सौ 85 लोग मारे गए हैं। संयुक्‍त राष्‍ट्र की एक एजेंसी ने कहा है कि उसके 17 कर्मचारी भी इस संघर्ष में मारे गए है। उधर इस्राइल का कहना है कि हमास से हमलें में उसके 14 सौ लोग मारे गए जिनमें तीन सौ सात सैनिक शामिल हैं।

इस बीच, पश्चिम एशिया में व्यापक संघर्ष की बढ़ती आशंकाओं के बीच इस्राइल-हमास युद्ध से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक दर्जन से अधिक देशों के नेता एक शिखर सम्‍मेलन के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में एकत्र हुए हैं।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने अपनी प्रारंभिक भाषण में गजा पट्टी में मानवीय आपदा से निपटने और इस्राइल और फलस्तीन के बीच शांति के लिए एक रोड मैप तैयार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोडमैप का लक्ष्य गजा में सहायता पहुंचाना और युद्धविराम पर सहमति हासिल करना है। इस सम्‍मेलन में दो देशों के सिद्धांत पर भी बातचीत होगी।

फ़लिस्‍तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि फ़लस्तीनियों को उनकी ज़मीन से जबरन नहीं हटाया जाएगा। सम्‍मेलन में इस्राइलकी तरफ से किसी के ना आने से इसकी व्‍यापक सफलता पर संदेह है।

सम्‍मेलन में अन्‍य देशों के अलावा जॉर्डन, कतर, इटली, स्पेन, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, लेकिन, इस्राइल, अमरीका और ईरान से कोई भाग नहीं ले रहा है।

पश्चिम एशिया में व्यापक संघर्ष की बढ़ती आशंकाओं के बीच इस्राइल-हमास युद्ध से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक दर्जन से अधिक देशों के नेता एक शिखर सम्‍मेलन के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में एकत्र हुए हैं।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने अपनी प्रारंभिक भाषण में गजा पट्टी में मानवीय आपदा से निपटने और इस्राइल और फलिस्‍तीन के बीच शांति के लिए एक रोड मैप तैयार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोडमैप का लक्ष्य गजा में सहायता पहुंचाना और युद्धविराम पर सहमति हासिल करना है। इस सम्‍मेलन में दो देशों के सिद्धांत पर भी बातचीत होगी।

फ़लिस्‍तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि फ़लस्तीनियों को उनकी ज़मीन से जबरन नहीं हटाया जाएगा। सम्‍मेलन में इजरायल की तरफ से किसी के ना आने से इसकी व्‍यापक सफलता पर संदेह है।

सम्‍मेलन में अन्‍य देशों के अलावा जॉर्डन, कतर, इटली, स्पेन, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, लेकिन, इस्राइल, अमरीका और ईरान से कोई भाग नहीं ले रहा है।

Click to listen highlighted text!