Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz


।अशफाक कायमखानी/ जयपुर


राजस्थान केडर मे पदस्थापित भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की विभागीय तरक्की की आज सूची जारी हुई जिसमे वर्तमान मे हनुमानगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थापित अरशद अली खान उपमहानिरीक्षक (DIG-POLICE) बने है। अरशद अली खान IPS से पहले फिरोज अहमद सिंधी व हैदर अली जैदी भी विभागीय तरक्की पाकर उपमहानिरीक्षक पुलिस बने थे। इसके अलावा तारिक आलम पुलिस अधीक्षक पद पर रह चुके है।


उक्त अधिकारियों के अलावा प्रदेश मे मुस्लिम समुदाय से मुराद अली अब्रा, लियाकत अली खान, निसार अहमद फारुकी व कुवंर सरवर खान तरकी पाकर महानिरीक्षक (IG- POLICE) बनकर सेवानिवृत्त हुये थे।


कुल मिलाकर यह है कि वर्तमान मे प्रदेश मे अबतक सीधे यूपीएससी से चयनित होकर आईपीएस बनकर राजस्थान केडर मे शाहीन सी नामक एक मात्र अधिकारी पदस्थापित हुये है। जो वर्तमान मे सीकर शहर उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थापित है। इनके अतिरिक्त उक्त सभी मुस्लिम अधिकारी राजस्थान पुलिस सेवा से तरक्की पाकर भारतीय पुलिस सेवा IPS के अधिकारी बने थे।

Click to listen highlighted text!