Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN / WEB DESK

चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ओर से निकाली गई बृजमंडल जिलाभिषेक यात्रा के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई। हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है. कई अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जांच जारी है। इस मामले को लेकर राज्य में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच मतभेद भी उजागर हो गए हैं।

नूंह में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शोभायात्रा के आयोजकों को जिम्मेदार ठहाराया है। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, “बृज मंडल यात्रा के आयोजकों ने प्रशासन को पूरी जानकारी नहीं दी थी। यात्रा में भीड़ की सही जानकारी न होने के कारण ही नूंह में हालात बिगड़े हैं। इस घटना में पाए जाने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।” दुष्यंत चौटाला ने कहा, “दंगा फैलाने वाले किसी भी पार्टी या किसी भी समुदाय से हों, उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा, अभी रात के बाद से हालात सामान्य हैं। कोई ऐसी घटना अब नहीं हुई है।” उन्होंने कहा, “केंद्र से अतिरिक्त सुरक्षा बल आ चुका है। हमारे पास काफी इनपुट आए हैं। यात्रा के आयोजकों ने भीड़ जुटने को लेकर सही इनपुट स्थानीय प्रशासन को नहीं दिया था।”

जांच के लिए बनाई गई एसआईटी

ऐसी रिपोर्ट थी कि ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हत्या के आरोपी मोनू मानेसर की मौजदूगी से हिंसा भड़की। इस पर हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि मोनू मानेसर के वीडियो समेत हिंसा से जुड़े हर तथ्य की जांच होगी। इसके लिए एसआईटी बना दी गई हैं। हर टीम को 7 से 8 केस जांच के लिए दिए जाएंगे।

हिंसा को लेकर 26 एफआईआर दर्ज

बता दें कि नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में 26 एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम में 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

हरियाणा में पुलिस की 30 कंपनियां तैनात

हरियाणा में पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है। सेंट्रल फोर्स की गुरुग्राम में 2 और नूंह में 14 कंपनियां लगाई गई हैं। वहीं, दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है।

Click to listen highlighted text!