Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

पहले चरण के लिए कल संपन्‍न हुए मतदान के साथ शेष चरणों के चुनाव प्रचार में तेजी आ रही है। INDIA गठबंधन और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के वरिष्‍ठ नेता और स्‍टार प्रचारक मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरे देश में रैलियां कर रहे हैं। इस महीने की 26 तारीख को दूसरे चरण में केरल की 20 सीट, कर्नाटक की 14, राजस्‍थान की 13, उत्‍तर प्रदेश और महाराष्‍ट्र की आठ-आठ, मध्‍य प्रदेश की सात, असम और बिहार की पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्‍तीसगढ की तीन-तीन और त्रिपुरा तथा जम्‍मू-कश्‍मीर में एक-एक सीट के लिए मतदान होगा।

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने आज कर्नाटक के बेंगलुरू और चिकबल्‍लापुर तथा महाराष्‍ट्र के परभणी और नांदेड में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि वे अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए आए हैं और उन्‍हें लोगों का आशीर्वाद भी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्‍य पिछडा वर्ग समुदाय के लोग सरकार की नीतियों से लाभान्वित हुए हैं और 25 करोड से अधिक लोगों को निर्धनता से उबारा गया है। उन्‍होंने एक बार फिर 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए 24 घंटे कार्य करने की अपनी वचनबद्धता दोहराई।

पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्‍युलर के नेता देवेगौडा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब 2014 में सत्‍ता से गई तो राजकोष खाली हो गया था।

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुसार सूर्यघर मुफ्त बिजली कार्यक्रम ने गरीबों पर बोझ बढा दिया है। इस कार्यक्रम में सौर पैनल की लागत गरीबों को उठानी पड रही है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने केरल के एरियाड में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कानून की रक्षा के लिए बनाई गई सरकारी एजेंसियां अब देश में अवैध लुटेरा बन चुकी हैं।

उत्‍तर प्रदेश के मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्‍ठ  नेता अमित शाह ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश की जनता इस बार भाजपा को सभी 80 सीटों पर विजयी बनाएगी।

अमरोहा की एक रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों के ऋण माफ कर दिए जाएंगे। इसके अलावा मनरेगा और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के पारिश्रमिक दोगुना कर दिए जाएंगे।  

Click to listen highlighted text!