Last Updated on May 25, 2025 12:13 am by INDIAN AWAAZ

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडा फोड किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से आठ किलोग्राम से अधिक ड्रग्स बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दस करोड रुपये हैं। पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई में गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनमें एक अफ्रीकी मूल की महिला भी शामिल है।
