एएमएन / नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता के लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए ग्रैप (GRAP) स्टेज-4 को तत्काल प्रभाव से पूरे क्षेत्र में लागू कर दिया गया है। राजधानी की हवा ‘सीवियर प्लस’ श्रेणी में पहुंच गई है, जहां दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 से ऊपर दर्ज किया गया।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में पहले से लागू ग्रैप के स्टेज-1, स्टेज-2 और स्टेज-3 के साथ-साथ अब स्टेज-4 के तहत सभी प्रतिबंधात्मक उपाय लागू करने का निर्णय लिया है। यह फैसला आज सुबह राजधानी में AQI के गंभीर स्तर को पार करने के बाद लिया गया।

ग्रैप स्टेज-4 के तहत गैर-आवश्यक निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसमें मिट्टी की खुदाई, पाइलिंग, ट्रेंचिंग, सड़क निर्माण और बड़ी मरम्मत से जुड़े सभी कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, दिल्ली के बाहर पंजीकृत BS-4 डीजल लाइट कमर्शियल वाहन राजधानी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को इससे छूट दी गई है।

सीएक्यूएम की ग्रैप उप-समिति ने मौजूदा वायु गुणवत्ता के रुझान को देखते हुए और प्रदूषण में और वृद्धि को रोकने के उद्देश्य से पूरे एनसीआर में ग्रैप स्टेज-4 (‘सीवियर प्लस’ वायु गुणवत्ता) को तत्काल लागू करने का निर्णय लिया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में AQI लगभग 488 दर्ज किया गया, जिसे ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में रखा गया है।