Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

कांग्रेस की दिल्ली चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी

नई दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार शाम को पार्टी के 16 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में पटेल नगर-सुरक्षित सीट से कृष्णा तीरथ, पालम से मांगे राम जैसे दिग्गजों के साथ ओखला से अरीबा खान जैसी युवा नेता को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इससे पहले कुल 48 प्रत्याशी घोषित किए गए थे।

कांग्रेस उम्मीदवारों की इस सूची में हालांकि कुल 16 नाम हैं, जिनमें से एक नाम ईश्वर बागरी का है, जिन्हें प्रमोद जयंत के स्थान पर गोकुलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले गोकुलपुर से जयंत का नाम घोषित किया गया था। पार्टी ने मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र ओखला से निगम पार्षद अरीबा खान को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने गांधी नगर से कमल अरोड़ा, पालम से मांगे राम, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह और शाहदरा से जगत सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

Click to listen highlighted text!