WEB DESK

देश और दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि, अब वैक्सीन (Corona vaccine) को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अभी भी संक्रमण के नए स्ट्रेन को लेकर लोगों की चिंता बरकरार है। इसी कड़ी में भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,375 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,56,845 हो गई है। वहीं 201 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,49,850 हुई। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,31,036 और कुल रिकवरी की संख्या 99,75,958 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल यानी 4 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,65,31,997 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,96,236 सैंपल कल टेस्ट किए गए। इधर कोरोना वैक्सीन के लिए देश के कई हिस्सों में ड्राई रन भी जारी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में COVID-19 वैक्सीन रोलआउट के लिए ड्राई रन चल रहा है। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया।

वहीं कोरोना के नए स्ट्रेन ने कारण यूके में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। इस बार छह हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है, जिसमें स्कूलों को बंद करना भी शामिल होगा।

यूके से पटना लौटे 19 लोग लापता

इन सब के बीच एक बेहद ही चिंताजनक खबर सामने आई है, दरअसल हाल ही में यूके से पटना आए 19 लोग लापता हैं. अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 19 लोग, जो हाल ही में यूनाइटेड किंगडम से पटना आए थे, लापता हैं। पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने कहा कि मामला पुलिस को सौंप दिया गया है। विभा कुमारी ने कहा, “पटना हवाई अड्डे ने 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आए यात्रियों और उनके पते की लिस्ट दी है। जब स्वास्थ्य अधिकारी उनके घरों में उन्हें क्वरंटीन करने के लिए गए, तो उन्होंने पाया कि वे गायब थे। चूंकि उनके मोबाइल नंबर भी ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे उनका पता लगाना और आइसोलेशन में रखना बेहद मुश्किल है। ”
इसी के साथ जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 8.56 करोड़ हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 18.5 लाख से अधिक हो गई है।

वहीं भारत बायोटेक ने सोमवार को कहा कि इसका टीका ब्रिटेन में पाए गए नोवेल कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ काम कर रहा है। इसका डेटा एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक किया जाएगा।