Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

देश में पिछले चौबीस घंटे में 991 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि, हुई। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्‍या चौदह हजार तीन सौ 78 हो गई। इनमें से एक हजार नौ सौ 92 को ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि चार सौ अस्‍सी की मृत्‍यु हो गई।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने आज नई दिल्‍ली में संवाददाताओं को बताया कि देश में कोविड-19 संक्रमण से मृत्‍यु की दर लगभग तीन दशमलव तीन प्रतिशत है। उन्‍होंने कहा कि उम्र के अनुसार विश्‍लेषण से पता चला है कि चौदह दशमलव चार प्रतिशत लोगों की मृत्‍यु शून्‍य से पैंतालिस वर्ष के आयु वर्ग में हुई। पैंतालिस से साठ वर्ष के आयु वर्ग में दस दशमलव तीन प्रतिशत और साठ से 75 वर्ष के आयु वर्ग में 33 दशमलव एक प्रतिशत लोगों की मृत्‍यु हुई। 75 वर्ष और उससे अधिक के आयु वर्ग में मृत्‍यु दर 42 दशमलव दो प्रतिशत है। उन्‍होंने बताया कि कोविड-19 के कारण मृतकों में से 83 प्रतिशत लोगों को अन्‍य बीमारी भी थी।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि जमीनीस्‍तर पर की गई कार्रवाई के सकारात्‍मक परिणाम आए हैं। इनके फलस्‍वरूप पुदुचेरी में माही और कर्नाटक में कोडागू में पिछले 28 दिन में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। इसके अलावा 23 राज्‍यों के 45 जिलों में पिछले 14 दिन में किसी व्‍यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। अधिकारी ने बताया कि चार हजार दो सौ 91 संक्रमित लोगों का संबंध अकेले निजामुद्दीन मरकज से है।

गृह मंत्रालय की प्रवक्‍ता ने कहा कि केंद्र और राज्‍यों ने नागरिकों की समस्‍याएं दूर करने के लिए नियंत्रण कक्ष और हैल्‍पलाइन नंबर शुरू किए हैं। सभी राज्‍यों ने राज्‍य और जिला आपात केंद्र शुरू किए हैं।

श्रम मंत्रालय ने मजदूरों की शिकायतें दूर करने के लिए बीस नियंत्रण कक्ष बनाए हैं। गृह मंत्रालय के टॉल फ्री नंबरों से नागरिकों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। ये नंबर हैं – 1 9 3 0 और 1 9 4 4.

29 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आपातकालीन नंबर 1 1 2 भी काम कर रहा है। इस नंबर पर कॉल करके पुलिस, अग्निशमन विभाग और एम्‍बुलेंस सेवाएं हासिल की जा सकती हैं।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण भारत में फंसे जिन विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि समाप्‍त हो गई है, या होने वाली है उनका ऑनलाइन आवेदन मिलने पर वीजा की अवधि तीन मई की मध्‍य रात्रि तक बढाई जाएगी। भारत में फंसे विदेशी नागरिक यदि अनुरोध करेंगे तो वीजा की अवधि बिना किसी जुर्माने के सत्रह मई तक भी बढाई जाएगी।

Click to listen highlighted text!