results.biharboardonline.com

AMN
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि 12वीं के नतीजे मार्च के आखिर में जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि पिछले वर्षों में भी रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में ही जारी किए गए हैं. अगर साल 2024 की बात करें तो 23 मार्च, 2024 को जारी किए गए थे.
परीक्षार्थी अपना परिणाम बिहार बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे। पिछले साल नतीजे 23 मार्च को जारी हुए थे, ऐसे में विद्यार्थियों को परिणाम जल्द ही जारी होने की पूरी उम्मीद है। बिहार बोर्ड ने अभी तक नतीजों की तिथि व समय पर कोई ऐलान नहीं किया है। आमतौर पर बिहार बोर्ड परिणाम जारी करने से एक दिन पहले विज्ञप्ति जारी कर सूचित कर देता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड इंटर टॉपरों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संभावित टॉपर बच्चों की कॉपियां मंगाई गई हैं। बिहार बोर्ड ने कॉपी चेकिंग का काम काफी हद तक पूरा कर लिया है। अब बोर्ड इंटर परिणाम को अंतिम रूप दे रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 फरवरी 2025 तक करवाया गया था। इसमें 1292313 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के हैं। परीक्षार्थियों को अब बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है।
Bihar Board Inter Result 2025: बिहार बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या होगा?
Bihar Board Inter Result 2025: बिहार बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस में परीक्षा से जुड़े कुछ जरूरी आंकड़े बताए जाएंगे. इसमें इन डिटेल्स पर फोकस किया जाएगा- इस साल कितने स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, कितनों ने परीक्षा दी, कुल पास प्रतिशत कितना रहा और कितने छात्र सफल हुए. साथ ही बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.