Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN / WEB DESK

सासाराम एवं बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बिहारशरीफ में हुई हिंसा के मृतकों के स्वजन को पांच लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया।

इसके साथ ही सीएम नीतीश ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें। उपद्रवियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई करें। किसी भी परिस्थिति में कोई गड़बड़ी नहीं कर पाए। विधि-व्यवस्था बनाकर रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहे।

उन्होंने समीक्षा बैठक में मौजूद मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी आरएस भट्टी को यह निर्देश दिया कि सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अविलंब बात करें और पूरी जानकारी लें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पटना प्रमंडल के आयुक्त, शाहाबाद रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक, रोहतास व नालंदा के डीएम-एसपी से बात कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी आरएस भट्टी व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ सहित कई आला अधिकारी उपस्थित थे।
बिहारशरीफ में एक की मौत, पांच लाख के अनुग्रह अनुदान का निर्देश- बिहारशरीफ में हुए हंगामे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने इस घटना की पूरी जानकारी ली। मृतक के पिता एवं भाई से फोन पर बात की।

उन्होंने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। मृतक के निकटतम परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिए जाने का निर्देश दिया।

Click to listen highlighted text!