Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

Bihar Board Results 2025 Topper: 25 मार्च 2025 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए। इस साल कुल 86.56% छात्र पास हुए हैं, हालांकि पिछले साल के 87.21% की तुलना में पास होने वाले छात्रों के कुल प्रतिशत में थोड़ी कमी आई है। परीक्षा में तीनों स्ट्रीम्स—साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स—में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप किया। साइंस स्ट्रीम में बेतिया की प्रिया जायसवाल ने 96.8% हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया।

वहीं कॉमर्स में वैशाली की रोशनी कुमारी ने 95% लाकर टॉप किया, जबकि आर्ट्स में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने संयुक्त रूप से 94.6% के साथ पहला स्थान हासिल किया। इन टॉपर्स की कहानियां मेहनत, लगन और प्रेरणा से भरी हैं, खासकर रोशनी कुमारी की, जिनके पिता एक ऑटो चालक हैं और जिन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद यह मुकाम हासिल किया।

बिहार बोर्ड इंटर 2025 में बेटियों ने लहराया परचम
इस वर्ष बिहार बोर्ड की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. साइंस स्ट्रीम में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है, जिन्होंने 500 में से 484 अंक प्राप्त किए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में वैशाली की अंकिता कुमारी और शाकिब शाह संयुक्त रूप से टॉपर बनी हैं. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में वैशाली की रौशनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिन्होंने 500 में से 475 अंक हासिल किए हैं.

Bihar Board 12th Result 2025: इन स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम में किया टॉप

1. रौशनी कुमारी- 95 %
2. अंतरा खुशी- 94.6 %
3. सृष्टि कुमारी- 94.2 %
4. निशांत राज- 94.2 %
5. निधि शर्मा- 94 %
6. अदिति सोनकर- 94 %
7. अंशु कुमारी- 93.8 %

Bihar Board Arts stream Topper List: ये रही आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर की पूरी लिस्ट

अंकिता कुमारी- 94.6 %
शाकिब शाह- 94.6 %
अनुष्का कुमारी- 94.2 %
रोकैया फातिमा- 94.2 %
आरती कुमारी- 94 %

Click to listen highlighted text!