Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

नई दिल्ली/ढाका

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शेख हसीना के आने से पहले ही हिंडन एयरबेस पर पहुंच गए थे। लगभग दो घंटे एयरफोर्स स्टेशन पर रहे। उन्होंने एयरबेस पर शेख हसीना को रिसीव किया था, इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी हिंडन एयरबेस पर मौजूद थे।बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने हिंडन एयरबेस पर बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और भविष्य की कार्रवाई पर एनएसए अजीत डोभाल के साथ चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना को हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया है। पडौसी देश बांग्लादेश के मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने पूर्वी सेक्टर में अपने कर्मियों को अलर्ट पर रखा है।विदेश मंत्री की पीएम और राहुल से हुई बातचीतबांग्लादेश में हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने की घटनाओं के साथ बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के बारे में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है।राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से बांग्लादेश के हालात पर की चर्चाकांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बांग्लादेश के हालात पर चर्चा हुई है।टिपरा मोथा सुप्रीमो को गृह मंत्री ने दिलाया भरोसा- घुसपैठ नहीं होने दी जाएगीटिपरा मोथा सुप्रीमो प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि बांग्लादेश से घुसपैठ नहीं होने दी जाएगी। आदिवासी आधारित पार्टी टिपरा मोथा त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का घटक है। इस मामले में देबबर्मा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की, जिन्होंने सभी को भरोसा दिलाया है कि भारत की सीमाएं अच्छी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की अवैध घुसपैठ की अनुमति नहीं दी जाएगी। वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उन्होंने हमारे बलों को सीमाओं पर सतर्क रहने को कहा है।ढाका जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता डायवर्टबांग्लादेश में हिंसा के कारण और सोमवार को ढाका में हवाई अड्डा बंद होने के बाद चेन्नई से ढाका जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट किया गया। एक अधिकारी ने मामले में बताया कि फ्लाइट शाम 4.56 बजे कोलकाता उतरी और ईंधन भरने के बाद चेन्नई के लिए रवाना हुई। एक अन्य अधिकारी के अनुसार, दोपहर में ढाका एयरपोर्ट से कोलकाता एयरपोर्ट को संदेश मिला कि यह 10.30 बजे तक बंद रहेगा। वहीं भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि ढाका में हिंसा के कारण 81 यात्रियों को लेकर उड़ान संख्या 6ई 1113 को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया।प्रदर्शनकारी नेताओं की अपील- शांति से करें आंदोलनबांग्लादेश के प्रदर्शनकारी नेताओं ने सोमवार को छात्रों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद देश में पैदा हुए हालात में किसी को भी लूटने का मौका न मिले, और उनसे अपनी मांगें होने तक शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का आग्रह किया। बता दें कि बांग्लादेश में छात्रों का विरोध पिछले महीने एक विवादास्पद नौकरी कोटा योजना के खिलाफ शुरू हुआ था और बाद में यह सरकार विरोधी आंदोलन के रूप में बदल गया। इससे पहले दिन में सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने घोषणा की कि हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और एक अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से हिंसा बंद करने का आग्रह किया और सभी लोगों के लिए ‘न्याय’ की कसम खाई।

Click to listen highlighted text!