भारत ने एशियन गेम्स 2023 में शनिवार (7 अक्टूबर) को इतिहास रच दिया है. भारत ने चीन के हांग्जो में चल रहे एशियन गेम्स में अब तक सौ मेडल हासिल कर लिए हैं. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए महिला कबड्डी टीम और देश वासियों को बधाई दी है.
शनिवार सुबह गेम्स के14वें दिन महिला कबड्डी टीम ने चाइनीज ताइपे को फाइनल में 26 -25 से हराकर गोल्ड जीतने के साथ ही भारत के लिए 100वां मेडल जीता। इसके साथ ही अब भारत के 25 गोल्ड हो गए हैं.आज अब तक भारत को 5 मेडल मिले हैं.कबड्डी के अलावा, भारत को आर्चरी कंपाउंड में 4 मेडल मिले.इनमें 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल है