Last Updated on November 1, 2023 1:17 am by INDIAN AWAAZ
एप्पल से जांच में शामिल होने को कहा

सरकार ने एप्पल कंपनी द्वारा विपक्षी नेताओं को उनके आईफोन मोबाइल मे राज्य प्रायोजित हमले की चेतावनी की जांच के आदेश दिए है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र इस मुद्दे को लेकर चिंतित है और वह इसके तह तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि देश में कुछ आलोचकों को हर मुद्दे पर सरकार की आलोचना करने की आदत है।
श्री वैष्णव ने कहा कि सरकार सभी नागरिकों की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एप्पल को कथित राज्य प्रायोजित हमलों पर वास्तविक और सटीक जानकारी के साथ जांच में शामिल होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर एप्पल द्वारा दी गई जानकारी अस्पष्ट है। उन्होंने कहा कि एप्पल कम्पनी का कहना है कि ये चेतावनी उन सूचनाओं पर आधारित हो सकती हैं जो ‘अधूरी या अपूर्ण’ हैं। कम्पनी की खतरे की सूचनाएं गलत जानकारी हैं या कुछ हमलों का पता नहीं लगा पाती हैं।
