Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN नई दिल्ली

 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से सियासी पारा हाई है। प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान के बाद बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह पर विवादित बयान दिया है।

 रमेश बिधूड़ी ने “संजय सिंह को ब्लैकिया” कहा

दिल्ली में एक रैली के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा, “अतिशी ने बाप बदल लिया।” साथ ही उन्होंने संजय सिंह को ब्लैकिया कहा है। प्रियंका को लेकर दिए विवादित बयान पर बवाल अभी थमा भी नहीं था कि विधूड़ी ने एक और विवादित बयान जारी कर दिया। उनके बयान के बाद चुनावी माहौल में एक बार फिर सियासी बवाल मच सकता है।

‘प्रियंका गांधी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाएंगे’: बिधूड़ी

इससे पहले रविवार (5 जनवरी) को कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान से दिल्ली में सियासत गरमा गई है।

बिधूड़ी ने कहा, “वह प्रियंका गांधी के गाल जैसी चिकनी सड़क बनाएंगे।” इसके बाद सियासी गलियारों में तूफान मच गया और अब इन सबके बीच बिधूड़ी ने अपने बयान पर सफाई पेश की है।

“केजरीवाल और अतिशी ने 10 सालों में लूटा: “रामवीर बिधूड़ी

रमेश बिधूड़ी के अलावा बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी को लुटेरा कह दिया। रोहीणी में बीजेपी की रैली के दौरान रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, “दिल्ली को गोरी, गजनी, नादिर शाह, तैमूर लंग और अंग्रेजो ने भी लूटा उसी तरह केजरीवाल और अतिशी ने 10 सालों में लूटा।”

Click to listen highlighted text!