
AMN / नई दिल्ली, 26 जुलाई
— लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें “शोमैन” करार दिया और कहा कि मीडिया और जनता ने उन्हें जरूरत से ज़्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। यह बयान उन्होंने राजधानी दिल्ली में आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया।
राहुल गांधी ने सभा में एक सवाल पूछा, “क्या आपको पता है कि राजनीति की सबसे बड़ी समस्या क्या है?” इसके जवाब में लोगों ने कहा, “नरेंद्र मोदी।” इसके बाद राहुल ने प्रधानमंत्री का मज़ाक उड़ाने की कोशिश करते हुए उन्हें एक मामूली नेता के रूप में पेश किया और यह जताया कि मोदी जी का प्रभाव असलियत से कहीं अधिक दिखाया गया है।
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे दिन आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी दादी और कांग्रेस की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मोदी अब तक लगातार 4,078 दिन प्रधानमंत्री पद पर रह चुके हैं, जो किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए दूसरी सबसे लंबी लगातार सेवा है।
नरेंद्र मोदी ने 2014 में जबरदस्त जीत के साथ केंद्र की सत्ता संभाली थी और इसके बाद 2019 और 2024 में भी लगातार दो बार दोबारा चुने गए। इस तरह वे लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे भारतीय नेता बन गए हैं। इसके साथ ही वे देश के सबसे लंबे समय तक कार्यकाल निभाने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी हैं।
जहां भाजपा और उनके समर्थक इस उपलब्धि को ऐतिहासिक मान रहे हैं, वहीं राहुल गांधी के इस बयान ने विपक्षी तेवर और तीखे कर दिए हैं। संसद के मौजूदा सत्र में यह स्पष्ट हो गया है कि विपक्ष अब पहले से ज्यादा आक्रामक भूमिका में है और सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा।
Ask ChatGPT
