
नई दिल्ली, 31 मई — दिल्ली सरकार के कार्यकाल के पहले महत्वपूर्ण पड़ाव को चिह्नित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को ‘100 दिन सेवा के’ कार्यक्रम के तहत अपनी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने जन-केंद्रित, पारदर्शी और जवाबदेह शासन की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात अभिनेता एवं समाज चिंतक अनुपम खेर ने किया, जिन्होंने मुख्यमंत्री से संवाद के माध्यम से इस रिपोर्ट को जीवंत और सहज बना दिया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “मेरे कैबिनेट मंत्री और सभी जनप्रतिनिधि लगातार जनता के बीच, सड़कों पर काम कर रहे हैं। हमारा शासन सिर्फ फाइलों में नहीं, मैदान में दिखाई दे रहा है।”
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीते 100 दिनों में दिल्ली सरकार ने जो भी निर्णय लिए, वे पूरी तरह से जनहित को ध्यान में रखकर लिए गए। “चाहे आधारभूत ढांचा हो, स्वास्थ्य, शिक्षा या स्वच्छता — हर क्षेत्र में हमने दिल्ली को एक विकसित, समावेशी और भविष्य-उन्मुख राजधानी बनाने के लिए ठोस कार्य किया है,” उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ये 100 दिन एक नई दिशा की शुरुआत हैं। “हम दिखावे से नहीं, धरातल पर काम में विश्वास रखते हैं। हमारी प्रतिबद्धता है — हर दिल्लीवासी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना,” उन्होंने कहा।
कार्यक्रम के अंत में एक विशेष प्रस्तुति के माध्यम से सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को दिखाया गया, जिसमें दिल्लीवासियों की प्रतिक्रियाएं और सरकार की योजनाओं का प्रभाव भी दर्शाया गया।
