नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई भागों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तो वहीं शीतलहर के कारण तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के समय कोहरे की हल्की परत भी देखी गई। वहीं अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में शीतलहर चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को मध्य प्रदेश के कई भागों में शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं चंड़ीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर अगले 24 घंटों के दौरान कम दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में तेज शीतलहर चल सकती है।

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरा। ठीक ऐसा ही मौसम कल यानि की सोमवार (16 दिसंबर, 2024) को भी रहने की संभावना जताई जा रही है।

आईएमडी के मुताबिक, दक्षिणी अण्डमान और दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण 16 दिसंबर के लिए यहां पर चेतावनी जारी की गई है।

पहाड़ी राज्यों, जैसे हिमाचल, उत्तराखंड की बात करें तो ठंड के कारण यहां भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक जाने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुज्जफराबाद में 16 दिसंबर, को कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

वहीं एक नया पश्चिमी विक्षोभ तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उसके आसपास के इलाके में देखा गया है। इसके कारण इन जगहों पर 16 और 17 दिसंबर को तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है।