लखनऊ
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुरादाबाद के कुंदरकी में चुनावी जनसभा की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हमारे मुख्यमंत्री पढ़े-लिखे नहीं है, इसलिए वो पीडीए की भी गलत फुल फॉर्म बता रहे हैं। यही नहीं अखिलेश ने ये भी दावा किया कि जल्द ही उनकी कुर्सी जाने वाली है। महाराष्ट्र चुनाव के बाद दिल्ली वाले उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर प्रशासन ने बेईमानी नहीं की होती, तो लोकसभा चुनाव में हमारी गिनती और बढ़ गयी होती। बीजेपी यूपी से आई है और यूपी से ही उनका सफाया होगा। इंडिया गठबंधन और पीडीए ने भाजपा को हरा दिया। बीजेपी के लोग नकारात्मक हैं, इनकी सोच और राजनीति नकारात्मक है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री को अंग्रेजी नहीं आती है, उन्होंने पीडीए का फॉर्म जो निकाला वह हमारी समझ में नहीं आ रहा। इसमें एच कहां से आ गया? ये पिछड़ों, दलितों, आदिवासी, अल्पसंख्यको और माता बहनों से नफरत करते है।
उन्होंने कहा, ये सरकार लाठी चला रही है, लेकिन लाठी चलाने वालों याद रख लो जैसी सेवा आप कर रहे हो वैसी सेवा आप को मिलेगी। यूपीपीएससी वालों पर लाठी चलाई जा रही है।
बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर के टोपी और रुमाल पहनने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी अपनी वेषभूषा बदलकर वोट मांग रहे है। सुना है वो बदल गए हैं, रामायण जिन्होने देखी होगी वो जानते हैं, हमारी सीता मैया का अपहरण भी भेष बदलकर हुआ था, तो ऐसे लोगो से होशियार रहना है। बीजेपी वालों ने हमारे जाने के बाद मंदिर धुलवाया, मुख्यमंत्री आवास धुलवाया था, क्या पीडीए परिवार यह बर्दाश्त कर सकता है? यह लड़ाई बहुत पुरानी है ये हमें जातिवादी कहते हैं और ये खुद ही जातिवादी है।
उन्होंने कहा कि हम संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे है। यह लड़ाई जब पूरी होगी, जब दिल्ली लखनऊ से भाजपा का सफाया होगा। अभी तो इन्हें हमने रोका है, इन्हें हटाना बाकी है। जब से बीजेपी हारी है इन्हें नींद नहीं आ रही। इन्हें सोते हुए भी अयोध्या याद आ जाती है। पीडीए पॉजिटिव पॉलिटिक्स करता है। ये लोग घबराये हुए हैं।
‘दिल्ली वाले मौका देख रहे हैं’: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के बाद ये (योगी आदित्यनाथ) हटने वाले हैं। गुस्सा वो कहीं और दिखाना चाहते हैं। दिल्ली वालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद इनकी कुर्सी छिन जाएगी। दिल्ली गए थे कि अपना कुछ बनवा लें, लेकिन अभी कार्यवाहक ही चल रहा है, वर्दी वालों का सबसे बड़ा अधिकारी अभी कार्यवाहक है। दिल्ली वाले इनकी कुर्सी छीनने का मौका देख रहे है। महाराष्ट्र में बीजेपी के हारते ही इनकी कुर्सी छीन जाएगी।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोगों को जगह-जगह जाकर बता रहे हैं कि बंटोगे तो कटोगे। वो ये नारा अंग्रेजों से सीखकर आए हैं, डिवाइड एंड रूल वाले लोग हैं। ये उन्हीं अंग्रेजों के वचन वंशी, विचार वंशी हैं। बीजेपी वाले डर के व्यापारी है। भय का कारोबार कर रहे हैं, पहले भी ये मुखबिरी करते थे, आज भी ये चिल्ला-चिल्ला के मुखबिर बन गए है। वस्त्र से कोई संत नही बन जाता, अपने विचारों और वचन से संत होता है। ये लोग जितना चुनाव टालेंगे उतना बुरा हारेंगे।