इंद्र वशिष्ठ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गृह मंत्री ने कहा कि आने वाले तीन साल के अंदर ही नक्सल समस्या से देश शत प्रतिशत मुक्त हो जाएगा। सीआरपीएफ, बीएसएफ के साथ मिलकर एसएसबी ने नक्सल आंदोलन को बहुत किनारे पर ला कर रख दिया है। जम्मू कश्मीर में भी एसएसबी ने सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है।
शाह ने कहा नए आपराधिक कानूनों के संपूर्ण लागू हो जाने के बाद किसी भी एफआईआर पर ज्यादा से ज्यादा तीन साल के अंदर सज़ा कराने का काम समाप्त हो जाएगा। इससे न्याय में जो देरी है, हम उसकी समाप्ति की दिशा में जाएंगे। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 60 वें स्थापना दिवस पर तेजपुर, असम में एसएसबी परिसर में आयोजित वर्षगांठ समारोह को शनिवार, 20 जनवरी 2024 को गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।
जनता को न्याय दिलाना-गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को आमूल चूल परिवर्तित करने के लिए तीनों आपराधिक कानूनों को नए स्वरूप में लाकर देश की जनता के सामने रखा है। इन कानूनों का मूल उद्देश्य जनता को न्याय दिलाना है, जबकि पहले के कानूनों का उद्देश्य दंड देना होता था।
सज़ा दर में वृद्धि-इन नए कानूनों के लागू होने के साथ ही हमारा क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम दुनिया में सबसे आधुनिक होगा और हम सज़ा कराने की दर में भी बहुत बड़ी वृद्धि करेंगे, क्योंकिनए कानूनों में क्राइम सीन फोरेंसिक को बहुत महत्व दिया गया है। सात साल और उससे ऊपर की सज़ा वाले सभी अपराध के मामलों में घटना स्थल पर फोरेंसिक अफसर के विजिट को कानूनन अनिवार्य किया गया है।
नक्सल समस्या से मुक्ति-गृह मंत्री ने कहा कि आने वाले तीन साल के अंदर ही नक्सल समस्या से देश शत प्रतिशत मुक्त हो जाएगा। सीआरपीएफ, बीएसएफ के साथ मिलकर एसएसबी ने नक्सल आंदोलन को बहुत किनारे पर ला कर रख दिया है। जम्मू कश्मीर में भी एसएसबी ने सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है।
सीमाओं की सुरक्षा-एसएसबी 2450 किलोमीटर लंबी और खुली सीमाओं (भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा) की रखवाली/ सुरक्षा कर्तव्यपरायणता और पूरी तत्परता से कर रहा है। एसएसबी ने 500 मासूमों को मानव तस्करों से बचाने का काम भी किया है। गृहमंत्री ने इस अवसर पर 226 करोड़ रुपए की लागत से एसएसबी से जुड़ी हुई कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। एसएसबी के स्थापना दिवस पर भारत सरकार ने एक डाक टिकट भी जारी किया है। गृह मंत्री ने कहा कि यह डाक टिकट एसएसबी की कर्तव्यपरायणता को हमेशा के लिए देश के लोगों के सामने जीवित रखेगा।