विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा में भारत विरोधी तत्वों द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय राजनयिकों और मिशनों के खिलाफ हिंसा वाले पोस्टर की भारत घोर निंदा करता है। उन्होंने इसे अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि इस मामले को नई दिल्ली और ऑटवा दोनों जगह कनाडा के प्रशासन के समक्ष गंभीरता से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत ने कनाडा सरकार से भारतीय राजनयिकों और मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने को कहा है। श्री बागची ने कहा कि यह मुद्दा अभिव्यक्ति की आजादी का नहीं बल्कि हिंसा की वकालत करने, अलगाववाद का प्रचार करने और आतंकवाद को कानूनी मान्यता देकर इसके दुरुपयोग का है।

ब्रिक्स संगठन के विस्तार के बारे में पूछे गए प्रश्न पर श्री बागची ने कहा कि ब्रिक्स सदस्य इस बात पर सहमत हैं कि ब्रिक्स के नए सदस्यों को कसौटियों के आधार पर शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत का भी यही रुख है।