AMN

रक्षा अधिग्रहण परिषद ने रक्षा बलों के लिए विभिन्न हथियारों की खरीद के लिए साढे 70 हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में परिषद की बैठक आज नई दिल्ली में हुई। इसमें नौसेना के लिए स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल, शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और समुद्री यूटिलिटी हेलीकॉप्टर की खरीद के 56 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्‍ताव शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ब्रह्मोस मिसाइल की इस अतिरिक्त खरीद से समुद्री हमले और एंटी-सरफेस वारफेयर ऑपरेशन क्षमता में बढोतरी होगी। यूटिलिटी हेलीकॉप्टरों की खरीद खोज और बचाव कार्यों, हताहतों की निकासी और आपदा राहत में नौसेना की क्षमता को बढ़ाएगी। शक्ति इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली विरोधियों के किसी भी नौसेना संचालन का मुकाबला करने के लिए नौसेना के जहाजों को आधुनिक बनाएगी।