Last Updated on November 21, 2022 5:27 pm by INDIAN AWAAZ

WEB DESK

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने आज मांग की कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में उनकी हालिया टिप्पणी के लिए राज्य से बाहर भेज दिया जाए. बुलढाणा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गायकवाड़ ने दावा किया कि कोश्यारी ने मराठा साम्राज्य के संस्थापक के बारे में बयान देकर अतीत में भी विवाद खड़ा किया था.

संजय गायकवाड़ ने कहा कि, “राज्यपाल को यह समझना चाहिए कि छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्श कभी पुराने नहीं पड़ते और उनकी तुलना दुनिया के किसी भी महान व्यक्ति से नहीं की जा सकती है. केंद्र में भाजपा नेताओं से मेरा अनुरोध है कि एक ऐसा व्यक्ति जो राज्य के इतिहास को नहीं जानता है और यह कैसे काम करता है, इसे कहीं और भेजा जाए.”

संजय गायकवाड़ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ”बालासाहेबंची शिवसेना” गुट के विधायक हैं. यह गुट महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन में सरकार चला रहा है.

कोश्यारी ने शनिवार को कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज “पुराने दिनों” के आदर्श थे. राज्य में “आदर्शों” के बारे में बात करते हुए उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जिक्र किया था. इसकी एनसीपी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने आलोचना की थी.