AMN

नई दरें पिछले महीने की एक तारीख से लागू हो गई है और अगले वर्ष 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उर्वरकों के लिए 51 हजार 875 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर की गई। इससे किसानों के लिए फॉस्‍फेटिक और पोटेशिक उर्वरकों की उपलब्‍धता सुगम बनेगी और वे रबी मौसम 2022-23 के दौरान ये उर्वरक सब्सिडी युक्‍त दामों पर प्राप्‍त कर सकेंगे।

मंत्रिमंडल ने भारत और डेनमार्क के बीच जल संसाधन विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के समझौते को भी स्‍वीकृति दी है।