AMN

36वें राष्‍ट्रीय खेलों में गुजरात की पूजा पटेल, योगासन में स्‍वर्ण जीतने वाली पहली खिलाडी बनी हैं। इस बार राष्‍ट्रीय खेलों में जो पांच नये खेल शामिल किए हैं उनमें एक योगासन है। अन्‍य मुकाबलों में आज महाराष्‍ट्र ने महिलाओं की गोताखोरी में एक मीटर स्प्रिंगबोर्ड प्रतिस्पर्धा में स्वर्णपदक जीता। महिला हॉकी में हरियाणा, कर्नाटक को छह शून्य से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है। पुरूपु फुटबॉल में पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को एक-तीन से हराया। लेकिन दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सेना अब तक 41 स्‍वर्ण, 29 रजत और 26 कांस्‍य सहित कुल 96 पदक जीतकर पदक तालिका शीर्ष पर है। हरियाणा 29 स्‍वर्ण, 23 रजत और 20 कांस्‍य पदक सहित कुल 72 पदकों के साथ दूसरे स्‍थान पर है, जबकि महाराष्‍ट्र 24 स्‍वर्ण, 24 रजत और 45 कांस्‍य पदक सहित कुल 93 पदक के साथ तीसरे पायदान पर है।