Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

हाथरस गैंगरेप केस को लेकर लोगों में आक्रोश गर्म हो गया है। मामले को लेकर प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है। इस बीच गुस्‍साई भीड़ ने एक बाइक भी फूंक दी।


सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश झलक रहा है। दिल्ली के जिस सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता ने आखिरी सांस ली, उसके बाहर प्रदर्शन हुआ, कैंडल मार्च निकला। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम योगी ने उनके खिलाफ फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाने का भी आदेश दिया।

गौरतलब है कि हाथरस में गैंगरेप की शिकार दलित लड़की की मौत के बाद परिवार की मर्जी के बगैर पुलिस द्वारा जबरन दाह संस्‍कार किए जाने से यूपी में सियासत गर्मा गई है। घटना के विरोध में जुलूस निकाल रहे लोगों को पुलिस ने मेण्‍डु रोड पर रोकने की कोशिश की। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। गुस्‍साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान कई लोग चोटिल हो गए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

बता दें कि हाथरस जिले के चंदपा थाने के गांव में 14 सितंबर में दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही उस पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद पीड़िता को अलीगढ़ में इलाज के लिए भेजा गया और वहां हालात बिगड़ने पर उसे बीते सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया। लेकिन अफसोस, यहां भी उस पीड़िता को बचाया नहीं जा सका और मंगलवार सुबह उस लड़की ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से हाथरस सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाथरस सामूहिक दुष्‍कर्म की घटना को लेकर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से बात की है। हाथरस में सामूहिक दुष्‍कर्म का शिकार बनी एक लड़की ने दिल्‍ली के अस्‍पताल में दम तोड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मुख्‍यमंत्री से दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने को कहा है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस घटना के सभी चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की सुनवाई त्‍वरित न्‍यायालय में की जाएगी।

मुख्‍यमंत्री ने हाथरस घटना की जांच के लिए तीन सदस्‍यों की विशेष जांच टीम के गठन का भी निर्देश दिया है। इसकी अध्‍यक्षता राज्‍य के गृहसचिव भगवान स्‍वरूप करेंगे और इसमें पुलिस उप-महानिरीक्षक चन्‍द्रप्रकाश तथा पीएसी में सेनानायक अग्रा पूनम शामिल होंगे। ये दल सात दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगा।

इस बीच, राज्‍य पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया कि पीडित लड़की का अंतिम संस्‍कार परिजनों की सहमति के बिना किया गया।

पीडित लड़की के साथ 14 सितम्‍बर को हाथरस जिले में चंदपा थाने के अंतर्गत एक गांव में चार लोगों ने सामूहिक दुष्‍कर्म किया था। उसे पहले अलीगढ़ के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, फिर हालत बिगड़ने पर दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल ले जाया गया। 15 दिन तक जिंदगी से जूझने के बाद कल उसने दम तोड़ दिया।

Click to listen highlighted text!