AMN
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार अगले कुछ दिनों में रोजाना कोविड-19 के एक लाख नमूनों की जांच क्षमता हासिल करने पर काम कर रही है। डॉ. हर्षवर्धन ने आज लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में यह बात कही। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि निजी क्षेत्र की 97 प्रयोगशालाओं के साथ 288 सरकारी प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं। 16 हजार केंद्र नमूने एकत्र करने के कार्य में लगे हैं। इस समय लगभग साठ हजार नमूनों की जांच रोजाना की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले तीन दिन से देश में संक्रमित लोगों की संख्या 11 दशमलव तीन दिन में दोगुनी हो रही है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोविड-19 से मृत्यु की दर लगभग 7 प्रतिशत है, जबकि भारत में यह करीब तीन प्रतिशत है। इनमें से लगभग 86 प्रतिशत लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं। वेंटिलेटर पर केवल शून्य दशमलव तीन तीन प्रतिशत रोगी है, जबकि डेढ़ प्रतिशत रोगियों को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। दो दशमलव तीन चार प्रतिशत रोगी आईसीयू में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे देशभर में उपलब्ध कराई जा रही उत्कृष्ट स्वास्थ्य देखभाल का पता चलता है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 से लडाई में लॉयन्स क्लब के सदस्यों के योगदान की सराहना की। उन्होंने खासतौर से पीएम केयर्स फंड में योगदान तथा अस्पतालों को उपकरण, सेनिटाइजर, व्यक्तिगत सुरक्षा किट-पीपीई और एन-95 मास्क उपलब्ध कराने के क्लब के सदस्यों के प्रयासों का उल्लेख किया।
भारत ने अतीत में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महामारी से निपटने में भी सफलता हासिल की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत के पास सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमावली में निर्धारित अपेक्षित राष्ट्रीय क्षमताएं हैं।