Last Updated on April 27, 2020 11:36 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर बढ़ रही है और लगभग 22 दशमलव एक सात प्रतिशत रोगी ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में 16 जिलों में पिछले 28 दिनों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। ये जिले पहले संक्रमण से ग्रस्त थे। इनमें तीन नए जिले शामिल हुए, ये हैं- महाराष्ट्र में गोंदिया, कर्नाटक में दावणगेरे और बिहार में लखीसराय।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि कलंक और भय के कारण कई बार रोगी छुपने का प्रयास करते हैं और समय पर उपचार कराने से बचते हैं। ऐसी स्थिति से रोगी को तो नुकसान होता ही है उसके परिवार और पूरे समाज को भी हानि होती है। अधिकारी ने बताया कि देश की लड़ाई कोविड-19 महामारी से है, किसी रोगी से नहीं। हमें यह समझना होगा कि ठीक होने वाले रोगी से संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। वास्तव में वे प्लाज़्मा थेरेपी के लिए एंटीबाड़ीज़ का स्रोत हो सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि हमें गलत जानका
