Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में 300 जिले कोविड-19 से प्रभावित नहीं है। जैव प्रौद्य़ोगिकी विभाग के तहत स्वायत्त संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के प्रमुखों से वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से बात करते हुए कहा कि अन्य तीन जिलों में कम मामले हैं और 129 जिले हॉटस्पॉट हैं। सरकार इन जिलों में वायरस का फैलाव रोकने पर ध्यान दे रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले सात दिन में 80 जिलों में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। जबकि 47 जिलों में पिछले 14 दिन में इस वायरस के संक्रमण की कोई खबर नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री के पास विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भी है। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि 39 जिलों में पिछले 21 दिन से और 17 जिलों में पिछले 28 दिन से कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पिछले 14 दिन से संक्रमण के दुगनी होने की अवधि 8 दशमलव सात दिन थी जबकि पिछले 7 दिन से यह अवधि बढ़कर 10 दशमलव 2 दिन हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिन में संक्रमण के दुगनी होने की अवधि 10 दशमलव 9 दिन हो गई है।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 लड़ाई में वैज्ञानिक कोरोना योद्धाओं के लिए बहुत योगदान करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने देश में ही एंटीबॉडी टेस्ट किट और आर टी – पीसीआर टेस्ट किट विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आईसीएमआर ने बहुत अच्छा कार्य किया है और इसने जांच क्षमता बढ़ाई है उन्होंने कहा कि डीबीटी वैक्सीन के विकास के लिए शोध कार्य में मदद कर रहा है और यह इस दिशा में बहुत आगे बढ़ गया है।

Click to listen highlighted text!