
बिहार में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने आज ईद-उल-फितर के त्यौहार के उपलक्ष्य में सौगात-ए-मोदी अभियान की शुरुआत की। इस अभियान की शुरुआत पटना हाईकोर्ट दरगाह से की गई। इसमें भाजपा नेता दानिश इकबाल और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब मुस्लिम परिवार बिना किसी परेशानी के त्यौहार मना सकें। इन परिवारों को सौगात के रूप में नए कपड़े, सूखे मेवे, सेवई, चीनी और अन्य सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। कई महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के प्रति आभार व्यक्त किया।