Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN/ WEB DESK

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सुकमा जिले में 33 नक्‍सलियों ने आत्‍मसमर्पण कर दिया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री शाह ने कहा कि सुकमा के बडसेटी पंचायत के 11 नक्‍सलियों ने आत्‍मसमर्पण किया। इससे यह पंचायत पूरी तरह से नक्‍सल मुक्‍त हो गयी है। श्री शाह ने नक्‍सलमुक्‍त भारत अभियान में इस सफलता के लिए सुरक्षा बलों के कर्मियों और छत्तीसगढ पुलिस को बधाई दी है।

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोबरा कामांडो और छत्तीसगढ पुलिस ने छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में विभिन्‍न अभियानों में आधुनिक हथियारों और विस्‍फोटक सामग्रियों के साथ 22 नक्‍सलियों को गिरफ्तार किया है।

उन्‍होंने जल्‍द-से-जल्‍द नक्‍सलियों को हथियार छोडने और सरकार की नीति को अपनाकर मुख्‍यधारा में शामिल होने का आग्रह किया है। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार अगले वर्ष 31 मार्च से पहले देश को नक्‍सलवाद से मुक्‍त करने के प्रति दृढ़ संकल्‍प है।

Click to listen highlighted text!