AMN
सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच 54वां महानिदेशक स्तर का सम्मेलन आज ढाका में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के मुख्यालय में संपन्न हुआ। पांच मार्च को शुरू हुए इस सम्मेलन में विचार विमर्श दस्तावेज के संयुक्त रिकॉर्ड पर हस्ताक्षर किए गए।
संयुक्त वक्तव्य के अनुसार, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दीकी ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल से बांग्लादेश और भारत के बीच मौजूदा मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को देखते हुए सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि सीमा पर किसी को जान से हाथ न धोना पडे। दोनों देश सीमा पर मवेशियों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों को कम करने के लिए संयुक्त सीमा गश्त फिर से शुरू करने पर सहमत हुए। मानव तस्करी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध घुसपैठ की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने पर भी सहमति हुई।