Last Updated on April 25, 2023 5:46 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
विदेशमंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत के विरूद्ध सीमापार आतंकवाद में शामिल किसी पडोसी के साथ बातचीत करना कठिन है। विदेशमंत्री ने पनामा सिटी में पनामा के विदेशमंत्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत हमेशा कहता रहा है कि पाकिस्तान को सीमापार आतंकवाद को बढावा न देने और प्रायोजित न करने के प्रति वचनबद्धता पूरी करनी चाहिए। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि एक दिन हम ऐसी स्थिति में पहुंच जाएंगे।
पिछले हफ्ते पुंछ में हुए आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में विदेश मंत्री का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। मई में भारत में होने वाली एस सी ओ बैठक में पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के शामिल होने की पाकिस्तान की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही पुंछ में आतंकी हमला हुआ था।
