@pushkardhami

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्‍यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने का अभियान अब भी जारी है। राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार फंसे हुए मजदूर सुरंग के अन्‍दर स्थिर हैं। आज मीडिया से बातचीत में प्राधिकरण के सदस्‍य सैय्यद अता हसनैन ने बताया कि इस बात की कोशिश की जा रही है कि सुरंग के अन्‍दर बनाए गए 47 मीटर लंबे रास्‍ते में कोई बाधा न आये। श्री हसनैन ने यह भी बताया कि तकनीकी कारणों से औगर ड्रिलिंग को रोक दिया गया है।

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि बिजली के उपकरणों  की मदद से खुदाई की जाएगी। सुरंग के ऊपरी भाग से सीधे ड्रिलिंग करने के विकल्‍प पर भी विचार किया जा रहा है। सैय्यद अता हसनैन के अनुसार बाद में ड्रिफ्ट तकनीक पद्धति का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि सुरंग से श्रमिकों को निकालने के लिए सभी आवश्‍यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऑगर मशीन के टूटे ब्‍लेड पाइप से निकालने के बाद बचाव अभियान फिर शुरू हो जाएगा। श्री धामी ने सुरंग में फंसे श्रमिकों से बात की और उन्हें चल रहे बचाव अभियान से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहत और बचाव अभियान के बारे में निरंतर जानकारी दी जा रही है।