Last Updated on March 13, 2025 3:26 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने 80 वर्ष पुराने विश्व संगठन की दक्षता में सुधार लाने और इसे अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक नई पहल की घोषणा की है। इसके अंतर्गत संयुक्‍त राष्‍ट्र को दी गई जिम्‍मेदारियों के कार्यान्‍वयन की समीक्षा की जाएगी।

कल न्यूयॉर्क में यह घोषणा करते हुए, श्री गुतेरस ने कहा कि दुनिया हर मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही है। उन्होंने अनिश्चितता के माहौल के बीच संसाधनों की कमी और तरलता संकट पर भी चिंता व्यक्त की।