Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
देश की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 88,000 करोड़ रुपये बढ़ा, एचडीएफसी बैंक रहा सबसे आगे

शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता मुनाफे वाला रहा। इससे देश की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 88,085.89 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। 24-28 मार्च के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 509.61 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है, जिससे देश की शीर्ष कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई है।

समीक्ष अवधि के दौरान केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के मूल्यांकन में गिरावट

शीर्ष दस कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मूल्यांकन में वृद्धि देखी गई। समीक्ष अवधि के दौरान केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के मूल्यांकन में गिरावट हुई है। 

भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी 16,599.79 करोड़ रुपये की जोरदार वृद्धि

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 44,933.62 करोड़ रुपये बढ़कर 13,99,208.73 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में भी 16,599.79 करोड़ रुपये की जोरदार वृद्धि हुई, जिससे इसका मूल्यांकन 6,88,623.68 करोड़ रुपये हो गया।

टीसीएस का मूल्यांकन 9,063.31 करोड़ रुपये बढ़कर 13,04,121.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

टीसीएस का मूल्यांकन 9,063.31 करोड़ रुपये बढ़कर 13,04,121.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 5,140.15 करोड़ रुपये बढ़कर 9,52,768.61 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 5,032.59 करोड़ रुपये और 2,796.01 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। 

भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 2,651.48 करोड़ रुपये बढ़कर 9,87,005.92 करोड़ रुपये हो गया

भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 2,651.48 करोड़ रुपये बढ़कर 9,87,005.92 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 1,868.94 करोड़ रुपये बढ़ा है, जिससे इसका कुल मूल्यांकन 5,54,715.12 करोड़ रुपये हो गया।

इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 9,135.89 करोड़ रुपये की गिरावट

इसके विपरीत, इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 9,135.89 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है, जिससे कंपनी का वैल्यूएशन कम होकर 6,52,228.49 करोड़ रुपये हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,962 करोड़ रुपये कम होकर 17,25,377.54 करोड़ रुपये रह गया है। 

उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने वित्त वर्ष 25 में सकारात्मक रिटर्न दिया

उतार-चढ़ाव के बाद भी, भारतीय शेयर बाजार ने वित्त वर्ष 25 में सकारात्मक रिटर्न दिया है। चालू वित्त वर्ष में सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 5.11 प्रतिशत और निफ्टी ने 5.34 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। ईद के अवसर पर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे और ट्रेडिंग अगले दिन मंगलवार से होगी। 

Click to listen highlighted text!