Last Updated on May 26, 2025 12:09 am by INDIAN AWAAZ
web desk
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हेलीकॉप्टर इस सप्ताह की शुरूआत में कुर्स्क क्षेत्र की यात्रा के दौरान यूक्रेन के ड्रोन हमले के निशाने पर आ गया था। रूस के एक सैन्य कमांडर ने बताया कि वायु सेना की एक ईकाई ने इस हमले को नाकाम कर दिया। डिवीजनल कमांडर यूरी दाशकिन ने एक रूसी टेलीविजन के साथ साक्षात्कार में यह खुलासा किया।
रूस के अनुसार पिछले सप्ताह में यूक्रेन ने ड्रोन हमले तेज कर दिये हैं। रूसी विदेश मंत्रालय के अनुसार मंगलवार से शुक्रवार के बीच यूक्रेन के 764 ड्रोन मार गिराये गए हैं।
