Last Updated on March 23, 2025 11:29 am by INDIAN AWAAZ

AMN

भारत ने बोत्सवाना में आए बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वहां मानवीय सहायता भेजी है। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आवश्यक दवाओं, सर्जिकल आपूर्ति, मच्छरदानी और वाटर प्यूरीफायर सहित लगभग 10 टन सहायता की पहली खेप बोत्सवाना के लिए भेजी गई है।

इस बीच, किरिबाती की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने में मदद के लिए भी वहां मानवीय सहायता भेजी गई है। कल मुंद्रा पोर्ट से तरावा, किरिबाती के लिए 6 बिस्तरों वाली कंटेनर आधारित डायलिसिस यूनिट की एक खेप को रवाना किया गया।