Last Updated on January 17, 2025 12:40 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दिसंबर 2024 में 35.11 प्रतिशत बढ़कर दो साल के उच्चतम स्तर 3.58 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 2.65 बिलियन डॉलर था। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यह उच्च मूल्य वाले भारतीय सामानों की विदेशी मांग में वृद्धि और बढ़ती घरेलू उत्पादन क्षमता को दर्शाता है। है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में देश का इलेक्ट्रॉनिक निर्यात 28.6 प्रतिशत बढ़कर 26.11 बिलियन डॉलर हो गया, जो 2023-24 की इसी अवधि के दौरान 20.3 बिलियन डॉलर था। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भारत के निर्यात क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाले हिस्से के रूप में उभरा है। ऐसा केंद्र की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन-पीएलआई योजना की सफलता से देश में नई विनिर्माण क्षमताओं के कारण संभव हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में स्मार्टफोन निर्यात में 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है क्योंकि एप्पल और सैमसंग जैसी प्रमुख कंपनियों ने देश में उत्पादन का विस्तार किया है। इस क्षेत्र में पीएलआई योजना और सरकार द्वारा त्वरित मंजूरी एक बड़ी सफलता साबित हो रही है।
