Last Updated on December 19, 2022 4:02 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 85 हो गई है। बिहार विधानसभा में जहरीली शराब त्रासदी में मृतकों के आश्रितों को मुआवजे को लेकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की और सदन के बीचोंबीच आ गए। भारतीय जनता पार्टी के ये विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की और शराब त्रासदी की न्यायिक जांच की भी मांग की।
