राष्ट्रीय जांच अभिकरण NIA ने पाकिस्तान के संदिग्ध गजवा-ए-हिन्द के एक कटटरपंथी गुट की गतिविधियों के सिलसिले में बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर छापामारी की। यह छापामारी दरभंगा, पटना, सूरत और बरेली में की गई। छापामारी के दौरान डिजिटल उपकरण और दस्तावेजों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। यह मामला पटना के फुलवारी शरीफ के मर्घूब अहमद दानिश की गिरफ्तारी के बाद सामने आया।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण- एनआईए ने आतंकियों को धन और अन्य प्रकार की मदद उपलब्ध कराने के मामले में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्यों की तलाश में आज पटना और दरभंगा छापेमारी की । पिछले दिनों पीएफआई की ओर से आतंकी संगठनों को धन मुहैया कराने के आरोप में पटना, दरभंगा कटिहार, सिवान के अलावा तमिलनाडु में छापेमारी की गई थी। उस दौरान पीएफआई के मॉड्यूल के बारे में प्राप्त सबूतों के आधार पर आज तड़के पटना के फुलवारी शरीफ और दरभंगा जिले के बहेरा में यह छापेमारी की गई। एनआईए ने दरभंगा से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। एजेंसी के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।