AMN

सरकार गर्मियों में बिजली की मांग पूरा करने के लिए सभी आवश्‍यक उपाय कर रही है। बिजली तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के सिंह ने इस बारे में कई बैठकें की और गर्मियों में जीरो लोड शेडिंग यानी शून्य कटौती सुनिश्चित करने पर बल दिया। कल नई दिल्‍ली में एक बैठक में उन्‍होंने अधिकतम बिजली उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से सभी ताप बिजली संयंत्रों की क्षमता स्थिति की समीक्षा की। उन्‍होंने ऊर्जा उत्‍पादन कंपनियों के साथ भी बैठक की। मौसम विभाग ने इस वर्ष गर्मियों में कुछ स्‍थानों को छोडकर पूरे देश में सामान्‍य से अधिक तापमान रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इस देखते हुए बिजली की मांग भी पहले की अपेक्षा अधिक रहने की संभावना है।