Last Updated on March 9, 2020 10:24 pm by INDIAN AWAAZ

वेब डेस्क
बांग्लादेश में संस्थापक राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के शताब्दी जयंती वर्ष के सिलसिले में ढाका में सत्रह मार्च को आयोजित मुख्य समारोह और जनसभा कोरोना वायरस के मद्देनज़र स्थगित कर दी गयी है। सत्रह मार्च के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई विदेशी नेताओं के शामिल होने का कार्यक्रम था। हालांकि सत्रह से 26 मार्च के बीच होने वाले कार्यक्रमों में कुछ फेरबदल किया गया है। इस बीच रविवार को बांग्लादेश में कोरोना वायरस के तीन नये मामलों का पता चला है।
