Last Updated on June 7, 2023 10:39 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

फ्रेंच ओपन टेनिस में बिट्रिज हद्दाद मया और इगा स्‍वेया‍तेक महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं। क्वार्टर फाइनल में आज पोलैंड की इगा स्‍वेया‍तेक ने अमरीका की कोको गॉफ को सीधे दो सेट में 6-4, 6-2 से हराया। ब्राजील की बिट्रिज हद्दाद ने पहला सेट हारने के बाद ट्यूनीशिया की ओ जेबुर को 3-6, 7-6, 6-1 से मात दी। हद्दाद पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।