Last Updated on July 21, 2023 6:35 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
फीफा महिला विश्व कप में आज के तीसरे मैच में स्पेन का मुकाबला कोस्टा रिका से हो रहा है। ग्रुप सी का यह मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है।
इससे पहले, आज ग्रुप बी में नाइजीरिया और कनाडा के बीच मैच ड्रॉ हो गया। मेलबर्न में हुए इस मुकाबले में दोनों ही टीमें कोई भी गोल नहीं कर पाईं।
वहीं ग्रुप ए के मैच में आज न्यूजीलैंड में स्विट्जरलैंड ने फिलीपींस को 2-0 से पराजित किया।
फुटबॉल विश्व कप में कल ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड ने नार्वे को और ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को एक-शून्य से हराकर जीत के साथ शुरुआत की।
इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं। यह पहला अवसर है जब दोनों देश इस टूर्नामेंट को आयोजित कर रहे हैं।
